प्रतापगढ़/नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार श्री परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्री गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्षन में थानाधिकारी प्रतापगढ श्री दीपक बंजारा पुनि0 की टीम द्वारा प्रकरण संख्या 321/2025 धारा 109, 61,111 बीएनएस व 3/25 आम्र्स एक्ट में मारपीट व फायरिंग करने के मामले में विजय, गोविन्द, महावीर को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 पिस्टल व घटनास्थल से 02 खाली केस बरामद किये गये।
दिनांक 14.07.2025 को थाना प्रतापगढ पर प्रार्थी श्री सुरज पिता चिमनलाल मीणा उम्र 40 साल निवासी गायत्री माता मंदिर के पीछे प्रतापगढ ने रिपोर्ट पेष की कि 14.07.2025 को समय 08.00 पीएम के लगभग मैं व मेरा दोस्त मनोज मीणा निवासी डोर अचलपुर, प्रभुलाल पिता धीरजमल मीणा निवासी खेरमंगरी एवं अन्य साथी कलेक्ट्री के पीछे बैठे हुये थे कि वहां पर विजय पिता गिरीश हरिजन, गोविंद पिता रमेश हरिजन, महावीर पिता आजाद हरिजन निवासीयान नगर पालिका के पीछे प्रतापगढ बोलेरो कार लेकर आये और आते ही सभी कार से नीचे उतरे नीचे उतरते ही मनोज की पुरानी रंजिष को लेकर विजय हरिजन ने हमारे को जान से मारने की नियत से हमारे उपर पिस्टल से फायर किया। वगैरा रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 321/2025 धारा 109, 61,111 बीएनएस व 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
घटना के संबंध में थानाधिकारी प्रतापगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर प्रार्थी सुरज मीणा के साथ मारपीट व फायर करने वाले आरोपीगणों के संम्भावित ठिकानों पर दबिष दी जाकर अभियुक्तगण विजय, गोविन्द, महावीर को डिटेन कर पुछताछ की तो अभियुक्तो ने पुरानी रंजिष के चलते फायरिंग करना स्वीकार किया। जिस पर तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 पिस्टल व घटनास्थल से 02 खाली केस बरामद किये जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
01. विजय पिता गिरिष हरीजन उम्र 43 साल
02. गोविन्द पिता रमेष हरीजन उम्र 33 साल
03. महावीर पिता आजाद हरीजन उम्र 29 साल सभी निवासीयान वाटर वक्र्स रोड हरीजन बस्ती नगर पालिका के पीछे प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम -
1. श्री दीपक बंजारा पुनि0 थानाधिकारी थाना प्रतापगढ
2. श्री उंकारलाल सउनि थाना प्रतापगढ
3. श्री मानसिंह कानि.263 थाना प्रतापगढ
4. श्री कृष्णपालसिंह कानि.760 थाना प्रतापगढ
5. श्री प्रकाष कानि.688 थाना प्रतापगढ
6. श्री गोविन्द कानि.747 थाना प्रतापगढ