Crime news- कस्बा मुंगाणा में एक दिन में लुट और मारपीट की तीन घटनाओं को अंजाम देने वाला थाना पारसोला का हिस्ट्रीशीटर वालिया उर्फ वालजी मीणा गिरफ्तार
logo

REPORTER:
Desk Report


प्रतापगढ़/नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान विनीत कुमार बंसल के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत श्री परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं वृत्ताधिकारी श्री नानालाल सालवी वृत धरियावद के मार्गदर्षन में थानाधिकारी थाना पारसोला श्री भेमजी गरासिया उ.नि मय टीम द्वारा थाना पारसोला के प्रकरण संख्या 59/2025 धारा 189(2), 115(2), 119(2), 333, बीएनएस में वांछित आरोपी वालीया उर्फ वालजी पिता शंकर जाति मीणा निवासी उजाडखेडा पुलिस थाना पारसोला जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया।

दिनाॅक 24.04.2025 को प्रार्थी श्री जगदीश सिंह पिता माधुसिंह राजपुरोहित हाल जोधपुर मिष्ठान भण्डार मुंगाणा, पुलिस थाना पारसोला ने रिपोर्ट पेष की कि 4.30 बजे एक बोलेरो जीप लेकर वालिया दायमा नि. उजाडखेडा थाना पारसोला वाला जिसके साथ तीन अन्य व्यक्ति थे जो कि मेरी दुकान मे वालिया ने जबरन घुसकर सामान लिया व रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी व झुठा एससी एसटी मुकदमे मे फंसा दुंगा। मेरी दुकान से जबरन 3 से 4 हजार रुपये का सामान ले गया और बोला की अगर थाने मे मेरे खिलाफ रिपोर्ट की तो तुझे दूकान में मारपीट करुंगा व तोडफोड करके भगा दुंगा। इस प्रकार की धमकिया देकर दूकान से निकला व आगे जाकर रवि पिता प्रकाश लबाना के नि. मुंगाणा टाण्डा के घर में घुसकर चारो ने लठ व सरिया लेकर उसके घर मे घुसे व जाने से माने की धमकी दी व लडाई झगडा करने लगा उसके बाद कॉलोनी तीन रास्ता पर नारायण लबाना उम्र 55 साल नि. मुंगाणा को रास्ते में रोककर बोलेरो बीच रास्ते सडक पर खडी कर लठ, सरिये व पत्थर लेकर पीछे दौडे नारायण लाल ने अशोक के घर में घुसकर अपनी जान बचाई घर के दरवाजे पर कई बार लठ से वार किये गये। वहा से बोलेरो लेकर भाग गये। वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 59/2025 धारा 189(2), 115(2), 119(2), 333, बीएनएस तथा प्रार्थी श्री नारायणलाल पिता कणजी जाति लबाना उम्र 55 साल निवासी तेजवतों का टाण्डा मुंगाणा पुलिस थाना पारसोला जिला प्रतापगढ की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 61/2025 धारा 115 (2), 333, 109, 3(5) तथा श्री रवि लबाना पिता प्रकाष चन्द लबाना जाति लबाना उम्र 27 साल निवासी तेजावतों का टाण्डा मुंगाणा पुलिस थाना पारसोला जिला प्रतापगढ की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 62/2025 धारा 115 (2), 333, 3513) 3(5) बीएनएस  में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। 

उक्त घटनाओ के संबंध में थानाधिकारी थाना पारसोला द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीषीटर की सकुनत पर तथा सम्भावित स्थानों पर दबिष दी जाकर हिस्टीषीटर वालीया उर्फ वालजी पिता शंकर जाति मीणा निवासी उजाडखेडा पुलिस थाना पारसोला जिला प्रतापगढ राज0 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

वालीया उर्फ वालजी पिता शंकर जाति मीणा निवासी उजाडखेडा पुलिस थाना पारसोला जिला प्रतापगढ

गठित पुलिस टीम-

1.    श्री भेमजी गरासीया उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पारसोला

2.    श्री हरिलाल सउनि चैकी प्रभारी मुॅगाणा पुलिस थाना पारसोला

3.    श्री आजादसिंह हैड कानि न 525 पुलिस थाना पारसोला

4.    श्री मुकेश कुमार हैड कानि न 445 पुलिस थाना पारसोला

5.    श्री सोमाराम हैड कानि न 04 पुलिस थाना पारसोला 

6.    श्री दिलीप कुमार कानि न 831 पुलिस थाना पारसोला

7.    श्री भीमराज कानि न 614 पुलिस थाना पारसेाला

8.    श्रीमति सीमा महिला कानि न 792 पुलिस थाना पारसेाला

क्राइम समाचार