सफलता की कहानी: जनसुनवाई में मिली बालक हसन के उपचार के लिए 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता, अरविंदों इंदौर में होगा हसन का उपचार
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सिंगोली के समीर पिता बरकत हुसैन को जनसुनवाई में प्रस्‍तुत आवेदन पर पुत्र हसन के उपचार के लिए रेडक्रास नीमच से 30 हजार रूपये की तत्‍कालीक उपचार सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है। जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा से आर्थिक सहायता पाकर समीर हुसैन एवं उनकी पत्नि काफी खुश है। अब वे अपने पुत्र का बेहतर ईलाज करवा सकेंगे।

जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सिंगोली निवासी समीर खान पिता बरकत हुसैन के आवेदन पर समीर के पुत्र हसन के ह्दय का उपचार अरविंदो इंदौर में नि:शुल्‍क करवाने की व्‍यवस्‍था की गई है। समीर के पुत्र हसन का पिछले दिनों अरविंदों हास्पिटल में दिल में छेद का आपरेशन करवाया गया था, परंतु आपरेशन होने के कुछ दिनों बाद हसन को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं होने लगी। इस पर जनसुनवाई में समीर ने पुत्र के उपचार का कलेक्‍टर से अनुरोध किया।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने अरविंदो के प्रबंधक से चर्चा कर बालक हसन को पुन: नि:शुल्‍क उपचार सुविधा उपलब्‍ध करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को भी हसन के उपचार के लिए अरविंदो में निरंतर फालोअप करने के निर्देश दिए। इस तरह जनसुनवाई में अपने नन्‍हे पुत्र हसन के उपचार की व्‍यवस्‍था हो जाने और रेडक्रास से 30 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्‍त होने पर समीर व उसकी पत्नि खुशी-खुशी, कलेक्‍टर श्री चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए अपने घर सिंगोली रवाना हो गये।

प्रशासन