प्रतापगढ़/नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत श्री परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और श्री गजेन्द्रसिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हथुनिया श्री इन्द्रजीत परमार उनि द्वारा दिनांक 14.07.2025 को थाना रंठाजना के प्रकरण सख्या 73/2025 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त आसीफ पिता सलीम खान पठान उम्र 29 साल निवासी कनोरा थाना रठांजना को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अनुसंधान जारी है।
दिनांक 09.06.2025 को श्री दीपक कुमार उ.नि थानाधिकारी रठांजना मय जाप्ता द्वारा गष्त एवं नाकाबन्दी के दौरान हनुमान चैराहा से अभियुक्त शाकीर पिता खाजु मेवाती निवासी मल्हारगढ जिला मंदसौर मप्र के कब्जे से 16 ग्राम अवैध ब्राउनषुगर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया जाकर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी हथुनिया के द्वारा किया जा रहा था। अनुसंधान के दौरान प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सबंधं में थानाधिकरी हथुनिया के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल के निर्देषानुसार पुलिस टीम का गठन किया जाकर वांछित अभियुक्त की तलाष की गयी। प्रकरण में वांछित अभियुक्त आसीफ पिता सलीम खान पठान उम्र 29 साल निवासी कनोरा थाना रठांजना को हथुनिया से गिरफ्तार किया गया जाकर अनुसंधान जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता-
आसीफ पिता सलीम खान पठान उम्र 29 साल निवासी कनोरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ
गठित पुलिस टीम-
1. श्री इन्द्रजीत उनि थानाधिकारी थाना हथुनिया
2. श्री मनोहर सिंह हैड कानि 585 थाना हथुनिया
3. श्री सुरेश कुमार हैड कानि 34 थाना हथुनिया
4. श्री अनोप कुमार कानि नम्बर 120 थाना हथुनिया
5. श्री मुकेश कुमार कानि नम्बर 45 थाना हथुनिया
6. श्री कमलेश कानि 322 थाना हथुनिया
7. श्री रामलाल कानि न 700 थाना हथुनिया