Crime news- सलमान से बरामद हथियारों के मामले मे कुख्यात अंकल गिरोह के सदस्य राहुल, नितिन व सागर फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) से गिरफ्तार
logo

REPORTER:
Desk Report


प्रतापगढ़/नीमच। श्रीमान पुलिस महानिदेषक राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध हथियार तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री विनीत कुमार बंसल के निर्देषन में श्री परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदर्षन एवं एजीटीएफ की संयुक्त कार्यवाही मे श्री प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कुख्यात अपराधी सलमान तक हथियार व कारतुस उपलब्ध कराने वाले अंकल गिरोह के सदस्य कुख्यात अपराधी राहुल, नितिन व सागर को गिरफ्तार किया गया।

28.06.2025 को थानाधिकारी प्रवीण टांक पुनि द्वारा राकेष पिता कचरूलाल राठौर जाति तेली निवासी मालपुरा बाजार गंगधार थाना गंगधार जिला झालावाड़ राज. को एक ऑटोमेटिक देषी पिस्टल, दो खाली मेगजीन के साथ गिरफ्तार किया था तथा राकेष की सुचना पर सलमान पिता शेरखान निवासी नागदा को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा मे अवैध असलाह जिसमे देषी विदेषी हथियार व भारी मात्रा मे जिन्दा कारतुस बरामद किये गये थे।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बंसल के निर्देषानुसार हथियारो की सप्लाई करने वाले अन्य अभियुक्तांे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल के निर्देषन में गठित टीम द्वारा दिनांक 14.07.2025 को छोटीसादडी पुलिस टीम द्वारा जिला कारागृह फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेष) से अंकल उर्फ प्रवीण गिरोह के तीन कुख्यात सदस्यो 01 राहुल पिता पप्पु उर्फ आनन्दकांत निवासी मोहल्ला कम्बुहान थाना उत्तर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेष) 02 सागर पिता राकेष उर्फ पप्पु निवासी मोहल्ला कम्बुहान थाना उत्तर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेष) 03 नितिन पिता नरेन्द्र सिंह निवासी कृष्णा पाडां सर्राफा बाजार थाना उत्तर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेष) को प्रोडक्षन वारंट से प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया है। 

उक्त तीनो अपराधियो ने प्रतिबंधित हथियार व कारतुस अंकल उर्फ प्रवीण वर्मा व जितेन्द्र सिंह को उपलब्ध कराये जो राकेष के मार्फत सलमान तक पहुंचे थे। अनुसंधान मे ज्ञात आया कि उक्त तीनो अभियुक्तगण द्वारा लाइसेंसी हथियारो के नंबर मिटाकर व कारतुस अंकल उर्फ प्रवीण वर्मा को उपलब्ध कराते थे। राहुल के नाम पर लाईसेंसी गनहाउस था जो सन 2009 मे सीज हो गया है। अभियुक्त राहुल, सागर, नितिन जिनको हाल ही मे हत्या के पुराने प्रकरण मे न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और वह अभी फिरोजाबाद जैल आजीवन कारावास की सजा काट रहै है। अनुसंधान मे यह भी ज्ञात आया कि उक्त तीनो अभियुक्तण द्वारा अंकल उर्फ प्रवीण वर्मा व जितेन्द्र सिंह को कई बार असलाह उपलब्ध कराया था जो कई लोगो तक पहुंचा। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।

अभियुक्त-

01 राहुल पिता पप्पु उर्फ आनन्दकांत निवासी मोहल्ला कम्बुहान थाना उत्तर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)

02 सागर पिता राकेश उर्फ पप्पु निवासी मोहल्ला कम्बुहान थाना उत्तर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)

03 नितिन पिता नरेन्द्र सिंह निवासी कृष्णा पाडां सर्राफा बाजार थाना उत्तर फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)

पुलिस टीम-

1 श्री प्रवीण टांक पुनि थानाधिकारी थाना छोटीसादडी

2 श्री नारायणलाल उनि थाना छोटीसादडी

3 श्री निर्भय सिंह उनि थाना छोटीसादडी

4 श्री शिवराम सउनि थाना छोटीसादडी

5 श्री महेश कुमार हैड कानि नं 681 थाना छोटीसादडी

6 श्री सुरेशचन्द हैड कानि 344 थाना छोटीसादडी

7 श्री तेजपाल सिंह कानि नं 88 थाना छोटीसादडी

क्राइम समाचार