आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के निर्माण में रुचि नहीं लेने पर समस्त उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। गत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई इसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी सहायक यंत्री उपन्यत्री एवं जनपद स्तर के योजना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण,  कपिलधारा कूप, खेत तालाब, शांतिधाम, खेल मैदान, सामुदायिक पोषण वाटिका एवं गत वर्षों के अपूर्ण कार्यों के पूर्णता की समीक्षा की गईआंगनबाड़ी केदोके निर्माण मेंबहुतसमय लगेऔरगतिविधि वर्ष केप्रचलित कार्यों की पूर्णता के प्रतिशत में कमी और सामुदायिक पोषण वाटिका के कार्य भी प्रारंभ नहीं होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समस्त उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर के सभी से दिनांक 27.05.2024  तक प्रगति प्रतिवेदन के साथ जवाब कहा गया है। सभी तकनीकी हमले को निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी केन्‍द्रों का निर्माण एवं निर्मित केन्‍द्रों को महिला एवं बाल विकास विभाग को हैंडोवर करने की कार्रवाई सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जाना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही शामिल नहीं की जाएगी।

कार्यवाही