अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में नशे के विरुद्ध नीमच पुलिस का साप्ताहिक जागरूकता अभियान, स्कुलों एवं चौपालों पर नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर स्कुली छात्रों, शिक्षकों एवं आमजनों को किया जागरूक
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 26 जून के परिपेक्ष्य में पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आमजन को नशें से होने वाले दुष्परिणामों व नशे के विरूद्ध आमजन में जागरूकता लाने के उददेश्य से साप्ताहिक नशा मुक्ति अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम नागरिकों, छात्रों को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिये गये है। 

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को नशें से होने वाले दुष्परिणामों व नशे के विरूद्ध स्कुल एवं कालेज के छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों में जागरूकता लाने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करने संबंधी निर्देश दिये गये है। 

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 26 जून के परिपेक्ष्य में नीमच पुलिस द्वारा समाज में नशे के विरूद्ध आमजन में जागरूकता लाने एवं नशामुक्त भारत बनाने एवं अवैध मादक पदार्थाे के व्यवसाय पर प्रभावी नियंत्रण व जनजागृति हेतु दिनांक 24.06.2024 को थाना जावद अन्तर्गत शासकीय विद्यालय ग्राम अठाना, थाना बघाना अन्तर्गत शासकीय कन्या विद्यालय बघाना, थाना मनासा अन्तर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनासा, थाना सिंगोली अन्तर्गत कन्या हायर सैकेन्ड्री स्कुल सिंगोली, थाना कुकडेंश्वर एवं थाना रतनगढ़ में नशामुक्ति जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन कियागया। उक्त कार्यक्रम के दौरान बड़ी सख्या में स्कुली छात्रों सहित शिक्षकों एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम से जागरूक किया जाकर समस्त प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु समझाइश दी गई। 

नीमच पुलिस की आमजनता से अपील-

नीमच पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने परिवारजनों एवं आस-पास के लोगो को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देवे तथा नशीलें पदार्थो को बैचनें वाले लोगो के संबंध में जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच के फोन नम्बर 07423-228000 एवं 7049101042 पर नीमच पुलिस को देवें जिससे कि नीमच जिलें को नशामुक्त जिला बनाया जा सकें।

आयोजन