स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा: स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर बदला किलेश्‍वर मंदिर घाट का स्‍वरूप
logo

REPORTER:
Desk Report


  • नपाध्‍यक्ष, डिप्‍टी कलेक्‍टर व सीएमओ ने भी विभिन्‍न संस्‍थाओं के साथ किया श्रमदान, संघ के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने किया, जलस्‍त्रोत संरक्षण एवं पूजन कार्यक्रम

नीमच। स्‍वच्‍छ भारत मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक आयोजित स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर जारी स्‍वच्‍छता गतिविधियों के तहत नगरपालिका नीमच द्वारा शुक्रवार, 27 सितम्‍बर को नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं पीओ डूडा श्री चंद्रसिंह धार्वे व सीएमओ श्री महेंद्र वशिष्‍ठ की उपस्थिति में किलेश्‍वर मंदिर घाट पर विभिन्‍न संस्‍थाओं के सहयोग से स्‍वच्‍छता अभियान चलाकर 4-5 ट्रॉली कचरा निकाला गया। स्‍वच्‍छता अभियान से किलेश्‍वर मंदिर घाट का स्‍वरूप निखर आया। अभियान के तहत संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के पर्यावरण मित्रों व संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग के सदस्‍यों ने श्रमदान किया। वहीं सहस्‍त्रजल स्‍त्रोत संरक्षण एवं पूजन कार्यक्रम के तहत घाट की सफाई कर जलदेवता का पूजन, आरती व प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान नपा द्वारा अनुबंधित एनजीओ 'प्रयाम' शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्‍याण समिति की टीम द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

स्‍वच्‍छता अभियान के तहत किलेश्‍वर मंदिर घाट के यहां घाट व वेस्‍टवेयर पर जमी काई और गाद हटाई गई। वहीं नदी से जलकुम्‍भी, कचरा आदि भी निकाला गया। इस दौरान उपस्थित श्रमदानियों ने नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री धार्वे, सीएमओ श्री वशिष्‍ठ के साथ चेन बनाकर घाट से निकलने वाले कचरे को ट्रेक्‍टर-ट्राली तक पहुंचाया। इस दौरान मछलियों को भोजन भी कराया गया।

इस अवसर पर नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि अगर हम स्‍वच्‍छता अपनाना, पौधारोपण, पौलिथिन व डिस्‍पोजल का उपयोग बंद करने व पानी की बचत जैसी छोटी-छोटी बातों को जीवन में आदत बना लेंगे तो इस पर्यावरण सुधार के साथ ही स्‍वच्‍छता में भी अच्‍छी पायदान हांसिल कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री यशवंत यादव ने भी जल के महत्‍व पर प्रकाश डाला।

अभियान के दौरान नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, सीएमओ श्री महेंद्र वशिष्‍ठ, श्री गौरव चौपड़ा, प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री दिनेश टांक, संकल्‍प पर्यावरण संस्‍था के श्री नवीन कुमार अग्रवाल, श्री केशव मनोहर चौहान, श्री रंजन स्‍वामी, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग के श्री अनिल जैन, श्री यशवंत यादव, नारायणसिंह राठौर, श्री देवेन्‍द्र प्रजापति, श्री महेश विश्‍वकर्मा, श्री दिनेश मनावत, श्री विश्‍वास यादव, श्री मनोज माहेश्‍वरी, श्री मनीष शर्मा, श्री कपिल गोयल, श्री दिनेश पारवानी, प्रो. पी.डी. ज्ञानानी, श्री सुरेन्‍द्र जैन, नपा के स्‍वच्‍छता निरीक्षक श्री भारतसिंह भारद्वाज, श्री भेरूलाल अहीर, श्री अविनाश घेंघट, स्‍वच्‍छता पयर्वेक्षक श्री ऋषभ अहीर, श्री शुभम उपाध्‍याय, श्री सुनील सेन सहित विभिन्‍न संस्‍थाओं के पर्यावरण मित्रों व नपा के स्‍वच्‍छता मित्रों ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई।

आयोजन