शहर में बैखौफ हो रही आपराधिक घटनाएं, राजेश पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। इन्दिरा नगर निवासी राजेश पिता उदयराम चान्दना पर 21 जून 2024 की रात्रि मूलचंद मार्ग क्षेत्र में गोपाल डूंगरवाल निवासी भोलाराम कम्पाउण्ड नीमच द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिससे राजेश के सिर से बहुत अधिक खून बहने लगा अधिक स्वास्थ्य खराब होने से उसको स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है।

फरियादी राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वो दिनांक 21 जून को मूलचंद मार्ग क्षेत्र में गया था इस दौरान वहां उपस्थित गोपाल डूंगरवाल निवासी भोलाराम कम्पाउण्ड नीमच राजेश को मां बहन की नंगी व गंदी गंदी गालिया देने लगा इस पर राजेश ने गालियां देने से मना किया तो गोपाल डूंगरवाल ने राजेश के साथ मारपीट करते हुए कांच की बोतल से राजेश के सिर में जोरदार तरीके से मार उसका सिर फोड़ दिया जिससे वहीं सिर से खून की धारा बहने लगी बहुत अधिक मात्रा में खून निकलने लगा। वहां उपस्थित बबलू ओटवाल व रोहन ओटवाल ने राजेश को बचाया। अपराधी गोपाल डूंगरवाल के होंसले देखो कि उसने बोतल मारने के बाद जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वहां से घायल अवस्था में राजेश थाने आया पर राजेश की स्वास्थ्य अधिक खराब होने से उसे थाने से इलाज के लिये सरकारी अस्पताल भेजा गया।जहां राजेश को भर्ती कर लिया गया। दो दिन बाद स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर 23 जून 2024 को राजेश थाने आया और रिपोर्ट करवाई जिसके बाद पुलिस ने गोपाल डूंगरवाल के खिलाफ भादंसं 1860 के तहत धारा 323, 324, 294 व 506 में एफआईआर दर्ज की गई।

क्राइम समाचार