कार्रवाई: दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन की तस्करी में शामिल एक वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश (एसटीएसएफ) क्षेत्रीय इकाई जबलपुर एवं वनमंडल कटनी के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ग्राम मनहेर जिला कटनी से प्रहलाद सिंह पिता बहादुर सिंह को 20 जून को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के विरूद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स इकाई जबलपुर के द्वारा वन अपराध प्रकरण में वन्यप्राणी पेंगोलिन की तस्करी के संबंध में पंजीबद्ध किया गया था। उल्लेखनीय है कि विगत 01 वर्ष 03 माह से उक्त आरोपी फरार था जिसे स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा पकडने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे। आरोपी को सीजेएम न्यायालय जबलपुर में पेश किया जायेगा। प्रकरण में पूर्व में 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

एसटीएसएफ के द्वारा दुर्लभ प्रजाति वन्यप्राणी पेंगोलिन के अवयवों की तस्करी का अतंर्राज्जीय एवं अतंर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें 198 आरोपियों को देश के 15 राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है। इंटरपोल द्वारा पेगोंलिन को विश्व में सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला स्तनपायी कहा है। वन्यप्राणी पेंगोलिन के अवयवों की तस्करी एशिया व अफ्रीका के कई देश में की जाती हैं। इसकी मांग मुख्यतः चीन, म्यानमार, थाईलैण्ड, मलेशिया, हॉगकॉग, वियतनाम आदि देशों में है।

कार्यवाही