उल्‍लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्‍वयन पर मिला नीमच जिले को प्रशस्ति पत्र
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राज्‍य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, राज्‍य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक श्री धनराजू एस. व्‍दारा कलेक्‍टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला नीमच के अध्‍यक्ष श्री दिनेश जैन एवं नीमच जिले की टीम को उल्‍लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित मूल्‍यांकन परीक्षा के लक्ष्‍य के विरूद्ध 101 प्रतिशत असाक्षरों को सम्मिलित करवाकर नीमच जिले व्‍दारा सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

संचालक श्री धनराजू एस. ने नीमच जिले की टीम व्‍दारा पूर्ण निष्‍ठा, लगन, समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ किए गये उक्‍त कार्य की सराहना करते हुए कहा, कि उक्‍त कार्य के परिणाम स्‍वरूप नीमच जिले तथा म.प्र. को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर गौरव प्राप्‍त हुआ है।

शिक्षा एवं छात्र