रेलवे स्टेशन नीमच में मिला 12 वर्षीय नाबालिग बालक जिसे जीआऱपी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समझा बुझा कर परिजन के सुपुर्द किया
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। दिनांक 17/05/2024 को निरीक्षक रश्मि पाटीदार थाना प्रभारी जीआऱपी नीमच म.आर. 25 कविता राठौड रेलवे स्टेशन नीमच के प्लेटफार्म चैकिंग के दौरान एक 12 वर्षीय बालक इधर उधर घूमते दिखा, बालक अकेला था । जीआऱपी संवेदनशीलता दिखाते हुए उक्त बालक को विश्वास मे लेकर पास बैठाकर नाम पता पुछा जिसने अपना नाम व अपने बारे में बताया कि मेरी अम्मी मुझे मदरसा जाने के लिए मेरी मौसी के यहाँ दो दिन पहले छोड़कर गई थी । बालक को थाना लाकर बातचीत करते पूरी बात पुछने पर उसने बताया कि मौसी को बिना बताये मै अपने घर देवास जा रहा हुँ । मगर ट्रेन समझ मे नही आ रही थी । बालक की माता से मोबाईल के माध्यम से संपर्क किया गया । जिन्होने बताया कि वह उसे अपनी बहन के घर बघाना मे पढ़ने के लिए छोड़कर आई थी । वहाँ सभी परेशान हो रहे है एवं इसकी तलाश कर रहे है । बालक की मौसी एवं मदरसा के सदस्य थाना उपस्थित आए, जिनकी पहचान एवं पुछताछ कर बालक को उसकी माता के कहे अनुसार मौसी व परिजन के सुपुर्द किया गया ।

बालक अत्यधिक छोटा होकर घर से नाराज होकर किसी भी ट्रेन से जाने का इंतजार कर रहा था । जिसे सही समय पर पुछताछ कर सुरक्षा प्रदान नही की गई होती तो ,बालक अनभिज्ञता के कारण कही भी चला जाता एवं कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी । पुलिस की सजगता के चलते गंभीर प्रकरण घटित होने से रोका गया।

श्री सुधीर कुमार साही विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय रेल भोपाल, श्री संतोष कोरी पुलिस अधीक्षक, रेल इंदौर, द्वारा महिला एवं बालको संबंधी अपराधो की रोकथाम व अकेले यात्रा कर रहे बालको एवं महिलाओ से संवाद किए जाने हेतु आदेशित किया गया है इसी तारतम्य में जीआऱपी नीमच द्वारा उक्त सराहनीय कार्य किया गया। 

सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी– निरीक्षक रश्मि पाटीदार थाना प्रभारी जीआऱपी नीमच,म.आर. 25 कविता राठौड।

कार्यवाही