आईटीआई में प्रवेश के लिए 20 मई तक ऑनलाईन आवेदन करें
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। शासकीय आईटीआई मनासा में संचालित व्‍यवसायों(इलेक्ट्रिशियन, इलेक्‍ट्रानिक्‍स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, स्‍टेनोग्राफी हिन्‍दी) में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी इंटरनेट के माध्‍यम से अपने स्‍तर से या एमपी ऑनलाईन के किसी भी कियोस्‍क के www.dsd.mp.gov.in के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेतु विवरणिका वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर उपलब्‍ध है। इस विवरणिका में आईटीआईवार, व्‍यवसायवार सीटों की संख्‍या, रजिस्‍ट्रेशन, च्‍वाईस फिलिंग तथा प्रवेश की जानकारी उपलब्‍ध है। अत: समस्‍त इच्‍छुक आवेदक www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर 20 मई 2024 तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।

शिक्षा एवं छात्र