एमपी बोर्ड परीक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बारे में ये है अपडेट ...... पढ़े पूरी खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच । इस वर्ष बोर्ड की तर्ज पर हुई परीक्षा 5वीं, 8वीं एवं माशिमं की बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के के रिजल्‍ट को लेकर छात्रों सहित माता पिता में उत्‍सुकता का आलम देखा जा रहा है । लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस बार जिस तरह से परीक्षाएं जल्‍द आयोजित कर दी गई उससे एक और यह संभावना बताई जा रही था कि 5वीं, 8वीं का रिजल्‍ट 5 अप्रेल एवं 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट 15 अप्रेल तक घोषित कर दिया जायेगा ।
आपको यह बतादें कि रिजल्‍ट घोषित किए जाने को लेकर कोई भी अधिकारीक सूचना जारी नही की गई थी एवं यह केवल एक संभावना मात्र थी । मिडीया रिपोर्टस के मुताबिक रिजल्‍ट के तैयार होने को हो रही देरी के चलते अभी तक कोई रिजल्‍ट घोषित नही किया गया है एवं ना ही अधिकारीक तौर पर कोई तारीख घोषित की गई है । उम्‍मीद है कि इस माह के अंत तक यह रिजल्‍ट घोषित किए जा सकते है ।

शिक्षा एवं छात्र