10वीं बोर्ड परीक्षा में बेस्ट आफ फाइव पद्धति फायदा बंद, विद्यार्थियों को अब सभी विषय में होना होगा पास ..... यह है पूरी जानकारी
logo

REPORTER:
Desk Report


  • माशिमं ने आदेश जारी कर सत्र 2024-25 से 9वीं की वार्षिक व 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस पद्धति को समाप्त कर दिया
  • 2017-18 में लागू हुई थी बेस्ट आफ फाइव योजना

नीमच । सत्र 2024-25 से माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं बोर्ड से बेस्ट आफ फाइव योजना समाप्त हो जाएगी। साथ ही नौवीं की वार्षिक परीक्षा में भी प्राप्तांकों की गणना में इस पद्धति को लागू नहीं किया जाएगा। शासन को स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेजा था। जहां से मंजूरी मिलने के बाद माशिमं ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि छह साल पहले मप्र बोर्ड के 10वीं कक्षा में बेस्ट आफ फाइव पद्धति लागू किया गया था।
हर साल 10वीं में करीब डेढ़ से दो लाख विद्यार्थी अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे मुख्य विषय में फेल हो रहे थे।मप्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हर साल प्रदेश से करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। शिक्षाविदों का कहना है कि इस पद्धति को समाप्त करने से विद्यार्थी मुख्य विषयों की पढ़ाई ठीक से कर सकेंगे ।

 

 

शिक्षा एवं छात्र