छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिए आवेदन करें
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। आयुक्‍त जनजातीय कार्य म.प्र.के निर्देशानुसासर शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लिए MPTAASC पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति पोसट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता एप्‍लाई एवं अपलोड (नवीन एवं नवीनीकण) के लए विदयार्थियेां द्वारा शतप्रतिशत आवेदन नही कर पाने के कारण एक से 30 अप्रैल 2024 तक के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। अत:जिले में संचालित सभी शासकीय एंव अशासकीय महाविद्यालयों में अध्‍ययनरत अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत आवेदन करवाना सुनिश्चित करें

शिक्षा एवं छात्र