Breaking - 1 अप्रैल से नवीन शैक्षणिक सत्र प्रांरभ, DPC सुश्री किरण सिंह आंजना ने तीनो BRC को दिये ये निर्देश ..... पढ़े पूरी खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। शिक्षा सत्र 2024-25 स्कूल चले हम अभियान अन्तर्गत दिनांक 29-03-2024 को जिला पंचायत नीमच सभाकक्ष में CEO, जिला पंचायत नीमच की अध्यक्षता में जिला शिक्षा केन्द्र की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तीनो जनपद शिक्षा केन्द्रो  के स्त्रोत समन्वयक एवं सम्पूर्ण अमले ने सहभागिता की जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश उत्सव 01 अप्रैल 2024 को समारोह पूर्वक आयोजित करने एवं इस हेतु समुदाय, बस्ती, गॉव में सम्प‍र्क कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु समस्त लोक सेवको को जुट जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी को अगले दोनो दिवस सघन सम्पर्क अभियान चलाने हेतु कहा गया। CEO जिला पंचायत नीमच श्री गुरू प्रसाद जी, ने 01 अप्रैल 2024 को इस प्रवेश उत्सव में शतप्रतिशत उपस्थित दर्ज कर जिले को राज्य में विशिष्ट स्थान दिलाने हेतु संकल्प दिलवाया। बैठक में नामांकन एवं ठहराव, RTE, ड्राप बाक्स, गणवेश, साईकिल वि‍तरण, मध्यान्ह भोजन आदि विषयो पर समीक्षा की गई एवं CEO महोदय ने इन क्षैत्रो में पिछडने वाली शालाओ को विकास खण्ड स्तर पर लक्ष्य बनाकर इन्हे आगे लाने हेतु निर्देशित किया । गत दिवस सम्पन्न बोर्ड परीक्षा कक्षा 5वी, 8 वी के निर्बाध संचालन हेतु सभी को बधाई दी गई एवं बोर्ड मूल्याकंन 28 मार्च 2024 को पूर्ण कर लेने पर विशेष बधाई दी गई। DPC सुश्री किरण सिंह आंजना ने तीनो BRC को निर्देशित किया कि इस कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जाए । समस्‍त शिक्षक इस दिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गुलाल एवं फुल माला द्वारा स्वागत करें एवं उन्हे  कक्षा अनुसार अभ्यास पुस्तिकाए वितरित कर कक्षा शिक्षण इसी दिन से प्रारंभ करे।कार्यक्रम में  आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए।

शिक्षा एवं छात्र