उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में प्रवेश चयन परीक्षा के माध्यम से होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तक आवेदन करें
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु प्रक्रिया 15 मार्च 2024 से प्रारम्भ की गयी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2024 है। राज्य ओपन बोर्ड के द्वारा प्रवेश हेतु प्रतिवर्ष चयन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आवेदक एम.पी.ऑन लाईन के माध्यम से चयन परीक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। चयन परीक्षा की तिथि पृथक से घोषित की जावेगी। चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर संचालित शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच तथा नीमच एवं जावद विकासखण्ड पर स्थित मॉडल स्कूलों में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन का अवसर प्राप्त होता है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल विद्यालयों में बेहतर व्यवस्थाऐं प्रदान की जाती है। उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच में 16 मार्च 2024 से हेल्प डेस्क प्रारम्भ की गई है। जहॉं से शिक्षक, पालक चयन परीक्षा के सम्बंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते है।

शिक्षा एवं छात्र