विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित ..... पढ़े खबर लोकेश जणवा की की कलम से
logo

REPORTER:
Desk Report


  • शिक्षा ही जीवन का आधार है-संत अनंतराम माहाराज

बंबोरी.. प्रताप पब्लिक स्कूल बंबोरी में कक्षा 8 के विद्यार्थीयों का विदाई समारोह का आयोजन स्थानीय विद्यालय में राम धाम रामद्वारे के संत  शास्त्री अनंतराम महाराज की उपस्थिति मे हुआ । जानकारी अनुसार विद्यालय में अध्यनरत कक्षा आठवीं के छात्राओं को विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बड़ीसादड़ी के  रामधाम रामद्वारे के संत शास्त्री अनंतराम महाराज ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने छात्रों को अभिवादन तथा बड़े का सम्मान करना,छात्रों को अंग्रेजी शिक्षण का महत्व बताया। विद्यालय संचालक भूपेश आमेटा  ने छात्रों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम सोनी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ धर्म का महत्व भी बताया।प्रधानाध्यापक लोकेश जणवा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से दस्तावेज सग्रहण फाइल व उपहार दिया ।मंच संचालन लोकेश (जणवा)गेहलोत ने किया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहा।

शिक्षा एवं छात्र