नीमच जिले के कक्षा दो व तीन के बच्चों का बुनियादी साक्षरता वार्षिक सर्वे सम्‍पन्‍न
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। नीमच जिले के कक्षा दो व तीन के बच्चों का बुनियादी साक्षरता वार्षिक सर्वे जिले के 89 शालाओ में 68 छात्राध्यापको ने सम्‍पन्‍न किया ।  वार्षिक सर्वे कक्षा दो व तीन के बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद व सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में एफएलएन वार्षिक सर्वे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले की चयनित 89 शालाओं में डाइट के छात्राध्यापक के सहयोग से 20 से 26 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस संबंध में जिला निपुण प्रोफ़ेशनल सुश्री अर्पिता शर्मा ने बताया, कि एफएलएन वार्षिक सर्वे से कक्षा 2 व 3 के बच्चों के लर्निंग लेवल का आकलन किया जायेगा, जिसके आधार पर जिले की स्थिति समझते हुए कक्षाओं में कार्य किया जा सके। डाइट के छात्र अध्यापकों के लिए भी यह सीखने का बढ़िया अवसर रहा। सभी सर्वे में काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने सर्वे में आकलन करते हुए बुनियादी शिक्षा के महत्व को जाना एवं बुनियादी शिक्षा में सुधार हेतु किए जाने वाले नवाचारों को सीखा। इस हेतु इन्हे पूर्व में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले से सहायक परियोजना समन्वयक श्री नरेश जोशी, बीएसी श्री बी.एल.जादम, बीएसी श्री उदयराम भाट ने सर्वे प्रक्रिया का अवलोकन किया।

शिक्षा एवं छात्र