शालाओं व छात्रावासों में आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्तमान सत्र 2023-24 में जिले के 70 माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावासों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर व जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती किरणसिंह आंजना के निर्देशन में किया जा रहा है। जिसकी अवधि 3 माह है। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, आत्मविश्‍वास में वृद्धि करना, सशक्त करना एवं विपरित परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने में समर्थ बनाना है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन ऐसी शालाओं में किया जा रहा है, जिनमें दर्ज बालिकाओं की संख्या 25 से अधिक है। प्रशिक्षण जिले के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। यह जानकारी एपीसी जिला शिक्षा केंद्र व्‍दारा दी गई।

शिक्षा एवं छात्र