कैंपस प्‍लेसमेंट ड्राईव मनासा में 26 फरवरी को
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। क्‍यूस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टाटा मोटर्स साणन्‍द गुजरात के लिए 26 फरवरी 2024 को शासकीय आईटीआई मनासा में नि:शुल्‍क प्‍लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आईटीआई पास ट्रेड इलेक्‍ट्रीशियन, फिटर, मशीनि‍ष्ट, वायमैंन, मैकेनिक, मोटर व्‍हीकल,टर्नर, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स  मैकेनिक, इंस्‍टूमेंट मैकेनिक उत्‍तीर्ण व आयु सीमा 18 से 23 वर्ष वाले प्‍लेसमेंट में भाग ले सकते है। विस्‍तृत जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई मनासा में सम्‍पर्क किया जा सकता है। 

शिक्षा एवं छात्र