शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र पोर्टल पर उपलब्ध
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। अपर आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास, भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 18 फरवरी 2024 को स्प्रिंगवुड हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्कीम नंबर 36, नीमच में प्रातः10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गई है।

जिन विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा हेतु MPTAASC पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किये गये हैं। वे 18 फरवरी 2024 तक MPTAASC पोर्टल से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बिना प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में बढ़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अतः सभी आवेदक विद्यार्थी प्रदेश पत्र डाउनलोड कर नियत तिथि, समय एवं परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में उपस्थित रहें।

शिक्षा एवं छात्र