परीक्षा: एनसीसी मुख्यालय भोपाल में बी-सर्टिफिकेट परीक्षा हुई
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी भोपाल मुख्यालय में एनसीसी बी - सर्टिफिकेट परीक्षा हुई। परीक्षा का आयोजन 10 एवं 11 फरवरी 2024 को हुआ। इसमें थल सेना, वायु और नौसेना एनसीसी विंग के 2100 कैडेटों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में व्यावहारिक और लिखित घटकों को शामिल किया गया, जिससे कैडेटों के कौशल और ज्ञान का गहन मूल्यांकन सुनिश्चित हुआ। परीक्षा में ड्रिल, हथियार दक्षता, कंपास रीडिंग, एयरोमॉडलिंग और नौसेना जहाज मॉडलिंग सहित विविध परीक्षण शामिल थे।

शिक्षा एवं छात्र