अभिभावकों को शाला की ओर आकर्षित करने के लिए एफएलएन मेले का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में एफएलएन मेला 9 फरवरी 2024 को नीमच जिले के विकासखण्ड नीमच के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन एफएलएन मेला के आयोजन के पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक डाइट परिसर नीमच में आयोजित की गई।

जिला परियोजना समन्वयक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण आजना, सुश्री अर्पिता शर्मा एवं श्री सी.पी.शर्मा द्वारा एफएलएन के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया, कि बच्चों की शारीरिक, मानसिक भाषा विकास आदि क्षमताओं के विकास व उनके मूल्यांकन हेतु गतिविधियों को किया जाना है जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक होती है।

बीआरसी श्री योगेश कण्डारा ने बताया, कि मेले का आयोजन कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों व माताओं, अभिभावकों की सहभागिता के साथ विकासखण्ड नीमच की कुल 212 प्राथमिक शालाओं में शाला समय पर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 6 स्टॉल बच्चों द्वारा गतिविधियों करवाकर मूल्यांकन कर रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। इसमें बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उसी दिन अभिभावकों व बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी मेले का निरीक्षण किया जाएगा। जिसमें बच्चों का रजिस्ट्रेश, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास मौखिक भाषा विकास, गणित का कोना एवं बच्चों का कोना की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जावेगा।

शिक्षा एवं छात्र