डीपीसी ने की उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत डीप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी की अध्‍यक्षता में जिला स्तरीय "उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम  की समीक्षा बैठक का जिला शिक्षा एवं  प्रशिक्षण  संस्थान (डाईट)नीमच में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त विकासखंड जावद ,नीमच , मनासा के समस्त संकुल प्राचार्य,शिक्षा विकासखंड अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक व विकासखंड व संकुल सह समन्वयक नव भारत साक्षरता उपस्थित थे l नीमच जिले में माह फरवरी 2024 में होने वाली नव साक्षर मूल्यांकन परीक्षा के संबंध समीक्षा व तैयारी पर चर्चा की गईl जिसमे विकासखंड जावद के विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री घनश्याम मेघवाल (BAC),विकासखंड  सह समन्वयक श्री तुलसीगिरी गोस्वामी नव भारत साक्षरता,मनासा के विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री राजेन्द्र कुमार कुनेचा,मनासा विकासखंड के  सह  समन्वयक श्री मुकेश बामनिया नवभारत साक्षरता,नीमच विकासखंड के सह समन्वयक श्री निर्मल राठौर नव भारत साक्षरता ने अपने विचार व्यक्त कर जिले को साक्षर करने पर बल दियाl संकुल समन्वयकों की समस्याओं  से प्राचार्यो को अवगत कराया गयाl

बैठक में जिले के सभी विकासखंडो के सभी ग्रामों, वार्डो, मजरा,टोलों बसाहटों आदि  के असाक्षरों का चिन्हांकन कर, उन्हें साक्षरता पंजी में दर्ज करने, नियमित रूप से अक्षर साथी, शिक्षक के माध्यम से सामाजिक चेतना केंद्रों का संचालन करने, कक्षा संचालन के फोटो ग्रुप में भेजने,अक्षर पौथी के माध्यम से साक्षर करने एवं माह फरवरी 2024  में होने वाली नव साक्षर मूल्यांकन परीक्षा में प्रत्येक विकास खंड को दिए  लक्ष्य 5645 महिला-पुरूष  नव साक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित  कराने का निर्णय  लिया गया। जिले से कुल 16935 नव साक्षर परीक्षा में सम्मिलित होगेंl बैठक को जिले के वरिष्ठ प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार पाटनी व जिला सह समन्वयक नव भारत साक्षरता श्री रामेश्वर नायक  ने भी संबोधित किया।

शिक्षा एवं छात्र