जलेश्‍वर महादेव में अनुभूति ईको कैम्प संपन्न, ज्ञानोदय महाविद्यालय, नीमच के 112 विद्यार्थी हुये शामिल
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच । वन विभाग द्वारा जीरन तहसील के जलेश्वर महादेव क्षेत्र में अनुभूति ईको कैम्प का आयोजन किया गया। इस अनुभूति कैम्प का उद्देश्य विद्यार्थियों को वनो व वन्यप्राणियों के महत्व के प्रति जागरुक करना तथा उन्हे वनो के प्राकृतिक सौंदर्य की अनुभूति कराना था। यह आयोजन प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) म.प्र. भोपाल डा.दिलीप कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

अनुभूति कैम्प में ज्ञानोदय महाविद्यालय, नीमच के 112 छात्र-छात्रायें व महाविद्यालयीन स्टॉफ शामिल हुआ। शिविर में वन कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों को वन क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया व यहां पाये जाने वाले वन्यजीवों तथा जंगली पेड-पौधो व उनके औषधीय गुणो की जानकारी दी गई। वन भ्रमण के बाद क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं से वन तथा वन्य जीवो से संबंधी सामान्य ज्ञान के प्रश्न किये व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नो के उत्तर दिये। प्रताललाल गेहलोत वन परिक्षेत्राधिकारी नीमच द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण में वन विभाग की भूमिका से अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंत में क्वीज प्रतियोगीता में सफल छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डा.दिलीप कुमार द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।

इस शिविर में वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री एस.के. अटोदे, उप वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री दशरथ अखण्ड तथा रेंजर नीमच श्री प्रतापलाल गेहलोत, ज्ञानोदय महाविद्यालय के प्रोफेसर कपील पाटीदार, प्रो. अवधि जैन, प्रो.आशिफ हुसैन, श्री पवन पाटीदार, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, श्री गजेन्द्र जैन, नेहा शुक्ला  व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें उपस्थित थी। 

शिक्षा एवं छात्र