अहम जानकारी: स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने किया परीक्षाफल घोषित
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मंगलवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षाफल घोषित किये। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से पढ़ाई में रूकावट आती है, तो प्रत्येक विद्यार्थी को पूरे उत्साह के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। सतत अध्ययन से जीवन को सही दिशा मिलती है और श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

मंगलवार को राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की रूक जाना नहीं योजना, आ लौट चलें, आईटीआई समकक्षता, सीबीएसई ऑन डिमांड और मदरसा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। संचालक मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड श्री प्रभातराज तिवारी ने बताया कि इन परीक्षाओं में 85 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या 72 हजार 686 रूक जाना नहीं योजना के थे। उन्होंने बताया कि कक्षा 10 में 12 हजार 333, कक्षा 12 में 25 हजार 649 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। अधिकांश विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की पढ़ाई को जारी रखने के लिये रूक जाना नहीं योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का वर्ष खराब नहीं हों इसे ध्यान में रखते हुए इस योजना के माध्यम से परीक्षा देने के अवसर उपलब्ध कराये जाते है।

आ लौट चलें योजना-

ऐसे विद्यार्थी किन्हीं कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ देते है और ड्राप आउट की श्रेणी में आ जाते है उन्हें ओपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा के माध्यम से कराकर मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जाता है। आ लौट चलें योजना में ड्राप आउट विद्यार्थियों को बगैर किसी शुल्क के परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाता है। योजना के माध्यम से संबंधित विद्यालय जहां से वे ड्राप आउट हुए वहां उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है।

आगामी परीक्षा में शामिल होने के लिये MPonline के माध्यम से परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। परीक्षाफल एवं अन्य जानकारी मप्र राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।

शिक्षा एवं छात्र