प्रतापगढ़/नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चोरी/नकबजनी की घटनाओं खुलासा व वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री परबतसिंह के मार्गदर्शन में श्री प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मोटर चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का माल मशरूका की बरामद किया गया।
प्रार्थी घनश्याम पिता मनोहर लाल जाति माली उम्र 43 साल निवासी छोटीसादडी जिला प्रतापगढ ने रिपोर्ट पेश की कि भंवरमाता रोड मंशापुर्ण महादेव के पास छोटीसादडी माली समाज की निर्माणधीन धर्मशाला पर ट्युबवेल में सिंगलफेस मोटर लगी हुई थी। जिसको रात्री में केबल पाईप मोटर सहित चुरा कर ले गये। आस पास के लोगो से पुछताछ करने पर पता चला कि रूस्तम खॉन कवाडी वाला निवासी छोटीसादडी व उसके साथी द्वारा मोटर पाईप् व केबल चुरा कर ले गये है तथा इसी रात्री को भंवरमाता मंदिर में भी मोटर व केबल उक्त चोर चुरा कर ले गए हैं। हमारे पडौसी घनश्याम पिता मीठठुलाल जाति कुमावत के कुए पर लगी दो मोटरे व केवल भी उक्त लोगो के द्वारा चुराकर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 177/2025 धारा 303(2),317(2),3(5) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा रूस्तम पिता इकबाल हुसेन निवासी नई आबादी छोटीसादडी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ व इकराम मलिक पिता बाबु मलिक मुसलमान उम्र 45 साल निवासी सरामणी थाना बाबुगढ छावणी जिला गाजियाबाद युपी को उपकारागृह छोटीसादडी से जरीये प्रोडक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल मशरूका तीन मोटर बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणो के साथी अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1 रूस्तम पिता इकबाल हुसेन पिंजारा उम्र 40 साल निवासी नई आबादी छोटीसादडी थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ राज.
2 इकराम मलिक पिता बाबु मलिक मुसलमान उम्र 45 साल निवासी सरामणी थाना बाबुगढ छावणी जिला गाजियाबाद युपी
पुलिस टीम-
1. श्री प्रवीण टांक पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी
2. श्री महेश कुमार हैड कानि नं 681 पुलिस थाना छोटीसादडी
3. श्री सुरेश कुमार हैड कानि नं 344 पुलिस थाना छोटीसादडी
4. श्री ओमवीर सिंह हैड कानि नं 75 पुलिस थाना छोटीसादडी
5 श्री हरेन्द्र सिंह कानि नं 774 पुलिस थाना छोटीसादडी
6. श्री शिवलाल कानि नं 658 पुलिस थाना छोटीसादडी