मनासा मे मुंदडा परिवार ने चढाया ध्वजा, साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न ...... पढे नारायण सोमानी की खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


जावद ! मंदिरो की नगरी मनासा के बीचों बीच सदर बाजार स्थित श्री रामानुज कोट मंदिर का जीर्णोद्धार एवं भगवान लक्ष्मीव्यंकटेश की पुन: प्राण प्रतिष्ठा श्री रामानुज कोट मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम महाप्रशादी के साथ एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ।
मनासा सेठ साहब मुंदडा परिवार के स्वर्गीय प्रहलाद जी मुंदडा परिवार के श्री रामानुज मुंदडा, श्री अनील मुंदडा आदी परिवार के सदस्यो ने विधिविधान से विद्धान पंडितो के मंत्रोच्चार से ध्वजा दंड उपस्थित महानुभावो एवं समाजजनों की उपस्थिति मे चढाया गया। तत्प्रश्चात सभी समाजजनों के सहयोग सें महाप्रशादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मनासा, जावद, भाटखेडी, रतलाम, मंदसौर, कुकडेश्वर, डीकैन, रतनगढ, उमर, सिंगोली, जीरन, भिलवाडा, चित्तोडगढ, निम्बाहैडा, पिपलिया मंडी आदी क्षेत्रो के माहेश्वरी समाज के पदाधिकारीगण व महिला पुरुष उपस्थित थे।

धर्म एवं संस्कृति