आतंकवाद का पुतला जलाकर फुलवामा मे  शहीद हुए जवानो को दी श्रद्धांजलि, पढे राजेश कोठारी की खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


सिंगोली। कल गुरुवार को जम्मु कश्मीर के फुलवामा मे अवंतीपुरा के गोरी पुरा मैं सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन आंतकी हमले मे सीआरपीएफ के 42 जवानो के शहीद होने पर स्थानीय तिलस्वां चौराहे पर आज सायं 7 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंका गया व दो मिनिट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। 
इससे पूर्व एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने नागरिकों के सहयोग से नगर के प्रमुख मार्गों से केंडल मार्च भी निकाला जिसमें  पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की गई तथा एबीवीपी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने स्थानीय तिलस्वां चौराहे पर घटना की गौर निंदा की व सरकार से अपेक्षा व्यक्त की कि वह कायरना हरकत का मुँह तोड जवाब दे।
इस अवसर पर एबीवीपी प्रमुख राकेश जोशी और सम्बंधित कार्यकर्तोओं के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मेहता सांसद प्रतिनिधि राज कुमार मेहता नगर भाजपा अध्यक्ष निशांत जोशी व नागरिकों में समाजसेवी जमनेश नागोरी, शौकीन चंद मेहता , ओम प्रकाश पाराशर ,राजकुमार व्यास,  पंकज तिवारी, सुनील कुमार मेहता , कमल कुमार भंडारी,मन्नालाल गंगवाल, अशोक राठौर, मुकेश जैन, राजकुमार छिपा, सत्तुलाल धाकड़, हरीश शर्मा,  राकेश मेहता, सोनू शर्मा, सहित उपस्थित महिला पार्षदों ने भी शहीद जवानो को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

विरोध प्रदर्शन