जावद मे आज मंगलवार को अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से विरत रहें, सौपा ज्ञापन ...... पढे नारायण सोमानी की खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


जावद :: प्रदेश के साथ साथ नीमच जिले के जावद अभिभाषक संघ के सदस्य भी आज कार्य से विरत रहे। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी एवं अभिभाषकगणो ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन जावद एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार की अनुपस्थिती मे रिडर नागेश पँवार को दिया गया। जिसमे बताया गया हैं की बार कोन्सिल ऑफ इण्डिया व म. प्र. स्टेट बार कौन्सिल के आव्हान पर आज दिनांक 12 फरवरी 2019 वार मंगलवार को प्रदेश के समस्त अधिवक्तागण हमारी मांगो के समर्थन मे जो शासन द्वारा पूर्ण नही की गई जिसके विरोधास्वरुप कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया जा रहा हैं। उसी के सम्बन्ध में उक्त ज्ञापन आपको प्रेषित किया जा रहा हे।      

प्रमुख माँग यह है

1.अधिवक्ताओ के बैठने के लिए सुविधायुक्त चेंम्बर हाल व लायब्रेरी व ई लाईब्रेरी जिसमें इन्टरनेट की सुविधा हो व महिला अधिवक्ताओ की सुविधा के लिए यथोचित प्रसाधन इत्यादि हो।
2. अधिवक्ता व उनके परिवार की इन्शोरेन्स की सुविधा व पेंशन व स्टायफन्ड की सुविधा, पांच वर्ष तक व बीमारी एवं मृत्युपरायन्त उनकी सहायता हेतु फण्ड उपलब्ध हो।
3.लीगल सर्विस अथॉरिटी मे यथोचित संशोधन करते हुए उनका संचालन अधिवक्ताओ द्धारा हो ना की न्यायाधीशगणो द्धारा हो।
4. विभिन्न ट्रिब्युनल, कमीशन,फोरम इत्यादी मे अधिवक्ताओ की नियुक्ती हो इस हेतु संशोधन किया जावे।
5. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागु किया जावे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्यनारायण ओझा,सचिव कृष्णकान्त तिवारी,सहसचिव पंकज गाँधी, कोषाध्यक्ष राकेश सोलिवाल,कार्यकारी सदस्य कमलसिंह सांखला, सुनील बोहरा,व वरिष्ठ अभिभाषक सर्वश्री रामलाल पाटीदार,नरेन्द्र तिवारी,श्रीलाल बोहरा, लक्ष्मीनारायण लोहार, विजय गाँधी, रामेशवर ओझा,राधेश्याम पाटीदार, देवीसिंह सिंदल, लाईक अहमद, संजय जोशी, अरविंद शर्मा, महेश न्याती, आफताब अहमद,अशोक जोशी,बालकृष्ण गगरानी,तुलसीराम मारू, मधुसूदन गहलोत, इकबाल मोहम्मद छागला, अमृत चौधरी, दीपक तडबा, आशीष कदम, मोहनलाल पाटीदार, रामसिंह जाट, लोकेश लोहार, फजल अहमद,आजाद सोनी,  गोविंद सिंदल, नवीन निमावत, भेरूलाल बेनीवाल, किशोर गुर्जर, जितेन्द्र बैरागी,  महेश चौधरी, सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष विजय जोशी ने किया।

विरोध प्रदर्शन