विधानसभा उपचुनाव 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव 10 जुलाई को
logo

REPORTER:
Desk Report


  • आज से प्रभावशील हुई आदर्श आचार संहिता

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार 10 जून को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही सोमवार 10 जून 2024 से छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

श्री राजन ने बताया कि उप चुनाव के लिए 14 जून से नाम-निर्देशन पत्र भरें जाएंगे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को होगी। नाम-निर्देशन पत्र 26 जून तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 10 जुलाई 2024 को एवं मतगणना 13 जुलाई को होगी।

उप चुनाव की समय सारणी

  • 14 जून 2024, गजट नोटिफिकेशन
  • 21 जून 2024, नाम निर्देशन भरने की अंतिम तारीख
  • 24 जून 2024, नाम निर्देशन की संवीक्षा
  • 26 जून 2024, नाम वापसी की अंतिम तारीख
  • 10 जुलाई 2024 मतदान
  • 13 जुलाई 2024 मतगणना

प्रशासन