नीमच में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण, मतगणना स्‍थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्‍यवस्‍था है, मतगणना कक्षों में मोबाईल व अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज 4 जून को शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी आवश्‍यक तैयारियां कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्‍थापित स्‍ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। मतगणना के दिन लगभग 350 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने बताया कि मतगणना स्‍थल पर मतगणनाकर्मियों व अभिकर्ताओं के मोबाईल रखने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। जो कॉलेज के पीछे वाले प्रवेश व्‍दार के दाई ओर है। मतगणना स्‍थल पर स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा कक्ष भी स्‍थापित किया गया है। जहां पर्याप्‍त संख्‍या में चिकित्‍सा टीम मय एम्‍बुलेंस के सुविधा के साथ उपलब्‍ध रहेगी। मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में पर्याप्‍त संख्‍या में टीव्‍ही स्‍क्रीन मय केबल कनेक्‍शन इंटरनेट एवं वाईफाई सुविधा के साथ फोटोकापी मशीन भी स्‍थापित की गई है। मीडिया कर्मियों को मतगणना कक्षों में छोटे-छोट समूह में भ्रमण करवाने के लिए तीन अलग-अलग स्‍कॉटिंग आफिसर नियुक्‍त किए है। मीडिया कर्मियों के मोबाईल मीडिया सेंटर पर रखने की व्‍यवस्‍था भी की गई है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाईल या अन्‍य कोई भी इलेक्‍ट्रानिक्‍स डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्‍थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्‍ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्‍दार से ही प्रवेश की व्‍यवस्‍था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के दो घण्‍टे पूर्व उक्‍त सभी को मतगणना स्‍थल पर उपस्थि‍त होना है। सबसे पहले ईव्‍हीएम से मतगणना प्रांरभ होगी और राउण्‍डवार परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। मीडिया सेंटर में राउण्‍डवार मतगणना परिणाम स्‍क्रीन पर प्रदर्शित करने की व्‍यवस्‍था भी की गई है।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह  सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्‍थल पर स्‍ट्रांग रूम की सुरक्षा में 125 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात है। मतगणना दिवस पर मतगणना केंद्र पर 350 सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे। उन्‍होने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया जावेगा। कॉलेज के सामने मेन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

मोबाईल रहेगें प्रतिबंधित-

मीडिया कर्मियों से अपेक्षा की गई है, कि वे मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया कक्ष में ही उपस्थित रहे। फोटो ग्राफर वीडियो ग्राफर बारी-बारी से गणना कक्ष में लगे हुए, बेरिकेट्स के बाहर से फोटो कव्हरेज कर सकेगें। लेकिन किसी भी कक्ष में सामने एक साथ एकत्रित न. हो साथ ही वीडियोग्राफर किसी भी गणना कक्ष की लगातार शूटिंग न करें। सिर्फ अपना फुटेज लेकर हट जाए। मीडिया कक्ष में चक्रवार मतगणना की जानकारी स्‍क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। मीडिया कर्मियों से यह अपेक्षा है, कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक भ्रमण नहीं करें। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि गणना स्थल पर मोबाईल फोन नहीं ले जाया जा सकेगा। मतगणना अभिकर्ता, मतगणना कर्मी अपने मोबाईल मतगणना स्थल पर नहीं लाए।

गणना टेबल लगेगी कुल 44-

विधानसभा क्षेत्र मनासा व जावद के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबले एवं नीमच क्षेत्र के लिए 16 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेगे। गणना में लगे,सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः6 बजे उपस्थित होना होगा।

प्रशासन