नीमच में 4 जून को होने वाली मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षकगणों एवं कलेक्‍टर ने मतगणना तैयारियों का जायजा लिया
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मगलवार को 4 जून 2024 को शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्‍थापित स्‍ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। मतगणना स्‍थल पर 350 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।

भारत निर्वाचन आयोग के गणना  प्रेक्षक श्री अजीज देसाई,श्री बी.मल्लिकार्जुन एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रविवार को मतगणना स्‍थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षक श्री देसाई एवं श्री मल्लिकार्जुन तथा कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन  ने  रविवार को शासकीय पी.जी  कालेज नीमच में  नीमच ,जावद एवं मनासा विधानसभा खण्‍ड के मतगणना कक्षों. स्‍ट्रांग रूम का  निरीक्षण कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया । प्रेक्षक गणों और  कलेक्‍टर ने  मतगणना कक्ष के बाहर अभर्थियों और  उनके अर्भिकर्ताओं  के द्धारा की  जा  रही  स्‍क्रीन पर निगरानी  कार्या  का  जायजा  लिया।

केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षकगाणों ने मतगणना केन्‍द्र पर  रिजर्व काउन्टिग स्‍टाफ की बैठने की व्‍यवस्‍था, चिकित्‍सा कक्ष की  व्‍यवस्‍था, प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था मोबाईल रखने  हेतु  सुविधाकेंन्‍द्र की व्‍यवस्‍था आदि  का जायजा लिया । निरीक्षण  के दौरान  अवगत कराया  गया कि मतगणना कक्षों में मोबाईल अथवा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कोई भी डिवाईस केल्‍क्‍यूलेटर आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्‍टर ने कहा कि मतगणना स्‍थल पर सभी लोग अपने लिए नियत स्‍थान पर ही तैनात रहे। मीडिया सेन्‍टर में पत्रकारगणों, और मीडियाकर्मियों के अलावा अन्‍य किसी को भी प्रवेश व बैठने की अनुमति नही रहेगी। मतगणना स्‍थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्‍ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्‍दार से ही उक्‍त के प्रवेश की व्‍यवस्‍था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के दो घण्‍टे पूर्व उक्‍त सभी को मतगणना स्‍थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थि‍त होना होगा। इस निरीक्षण दौरान जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी  गामड़ , डिप्‍टी कलेक्‍टर चन्‍द्रसिंह धार्वे एवं  तीनों ए.आर.ओं. एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासन