कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र व स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री जैन ने कहा, कि बगैर परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए। कलेक्‍टर ने अभ्‍यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्‍थापित निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण कर जायजा लिया।

एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने भी गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र मनासा के मतगणना कक्ष के समीप बने स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे ने पीजी कॉलेज नीमच में नीमच विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष के समीप बने स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्‍यवस्‍था एवं सीसीटीव्‍ही से निगरानी व्‍यवस्‍था का जायजा लिया।

प्रशासन