एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा ली अपराध समीक्षा बैठक, लंबित अपराधों का करे निकाल, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में रखे पूर्णतः पारदर्शिता 
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 27.05.24 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली समीक्षा बैठक।

2 बैठक के दौरान सर्वप्रथम त्यौहारों के दौरान एवं लोकसभा निर्वाचन के द्वौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई लगातार डयूटी हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को दी बधाई। 

3 एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें। 

4 गंभीर अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें व समयावधि में माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत करें।

5    आदतन अपराधियों की गंभीर अपराध में पुनः अपराध घटित करने पर जमानत निरस्त की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

6     थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में गुण्ड़ो को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

7 फरियादियों के थानें/चौकी आने पर उनसे सद्व्यवहार करें एवं शांतिपूर्वक उनकी समस्याओं को सुना जाकर निराकरण करें।

8 गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।

9 सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।

10 थाना प्रभारी महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।

11 चिन्हित अपराधोें में सजायाबी शतः प्रतिशत रखें एवं नोडल अधिकारी स्वंय साक्ष्य कार्यवाही सम्पादित करावें।

12 थाना एवं बीट प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें तथा संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें।

13 सभी धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान ड्रªोन के माध्यम से निगरानी एवं कार्यक्रमों की वीडियोंग्राफी भी करवाऐं।

14 वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस बल द्वारा आमजनता से सद्व्यवहार किया जावें ।

15 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, हूटर, नम्बर प्लेट, ब्लैक फिल्म आदि वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी रखें। वाहन चैंिकग के दौरान आमजनता से सद् व्यवहार करें। 

16 आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाएंे।

17 स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक करें।

18 थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक रूप से देवें एवं थाना क्षेत्रों में किसी गंभीर अपराध के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवश्यक रूप से मौका मुआयना करें।

19 थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटट्ा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें। 

20 थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अभिषेक रजंन, अअपु मनासा श्री विमलेश उईके, अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, उपुअ अजाक श्रीमति यशस्वी शिन्दें, उपुअ महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।

प्रशासन