जिले में 90 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों का ई-केवायसी कार्य पूर्ण, पेंशन हितग्राही समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी करवाए
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। म.प्र.शासन, सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में प्रदेश के समस्त जिलों में पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी कराने की प्रक्रिया प्रचलित है।

कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन  में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक द्वारा इस कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुवे नीमच जिले में सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों में समस्त पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी  करवाई जा रही है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों द्वारा घर-घर जाकर पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी  करवाई जा रही है जिसकी वजह से जिले में लगभग 90 प्रतिशत पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी  की जा चुकी है। आवेदनकर्ता स्वयं भी समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in पर अपना ई-केवाईसी करा सकते है, अथवा एम.पी.ऑनलाईन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्रों पर जाकर भी अपना ई-केवायसी  करा सकते है।

आवेदक  द्वारा समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी  कराने के लिए अपने आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओ.टी.पी.को डालकर अथवा फिंगरप्रिंट को बायोमैट्रिक मशीन पर मिलान कर के किया जा सकता है। शासन के निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर अपना आधार ई-केवायसी  कराना अनिवार्य है। अतः समस्त पेंशन हितग्राहि‍यों को सूचित किया गया है, कि शासन की पेंशन योजना का नियमित रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी  करवाना सुनिश्चित करें।

प्रशासन