रोहित उर्फ नन्हेलाल के विरुद्ध एफआईआर, आरक्षक को किया लाइन अटैच, दमोह अस्पताल के वायरल वीडियो के मामले में की कड़ी कार्रवाई
logo

REPORTER:
Desk Report


भोपाल। दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर जिला अस्पताल के वायरल वीडियो के मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की गयी है। जिला अस्पताल में 28 एवं 29 अप्रैल की मध्य रात्रि को मरीज भुवानी प्रसाद साहू के साथ हुई अमानवीय घटना पर संबंधित आरोपी रोहित उर्फ नन्हेलाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा इस प्रकरण में पदेन कर्त्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं करने के लिये प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव को लाइन अटैच किया गया है।

प्रशासन