नीमच में वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न, 121 वृद्धजन लाभांवित
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय नीमच की ट्रामा ओ पी डी में सोमवार को निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 121 वृध्दजनों ने शिविर का लाभ लिया।

वृद्धजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीता भारती,केंसर एव कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ.विजय भारती  मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ.सतीश चौधरी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा, दंत रोग चिकित्सक डॉ.रोशनीका वर्मा व डॉ.प्रज्ञा प्रधान, ने शिविर में आने वाले मरीजों का परीक्षण कर उपचार दिया एंव निःशुल्क दवा वितरण किया गया। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एव हेल्थ  आईडी बनाए गए। फीजीयोंथेरेपिस्ट डॉ.हुसैन बेगुवाला, डॉ.मेघा करावना द्वारा वृध्दजनों की फिजियोथेरपी की गई।एन.सी.डी.स्टाफ मनीष व्यास, नीलम वैद्य एवं नर्सिंग विद्यार्थि युवराज सिंह और फिज़ा खान ने मरीजों का बीपी शुगर की जाँच कर वृध्दावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में जानकारी दी।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य