निरोग रहने के तरीके सीखे, भारत विकास परिषद का तीन दिवसीय योग शिविर प्रारंभ
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच द्वारा मराठा समाज हाल, सात माता मन्दिर पर तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भारत विकास परिषद शाखा के सदस्य एवं शहर के लोगों ने योग से निरोग रहने के तरीके सीखे। यह शिविर 17, 18 एवं 19 मई को सुबह 7 बजे से लगाया जा रहा है। योग शिविर लगाने का उद्देश्य आम जनमानस को योग से निरोग रहने की तरीके सिखाए जाएंगे।  भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान शुक्रवार को उद्घाटन सत्र में जिला योग प्रभारी सुश्री शबनम जी द्वारा जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं साधको को विभिन्न योगासन सिखाए गये तथा रोग में योग के महत्व का वर्णन किया। योग शिविर में योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को योग को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही। उक्त शिविर से भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) शाखा नीमच   ने युवाओं को योग से जुड़ने का आह्वान किया। शिविर में साधको द्वारा सूर्य-नमस्कार एवं विभिन्न योग आसन के फायदों के बारे मे भी बताया गया।  
भारत विकास परिषद (मध्य भारत पश्चिम प्रांत) के अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष सतीश गोयल से सयुंक्त जानकारी देते हुवे बताया की यदि हम नियमित रूप से सुबह हर रोज एक घंटा योग करेंगे तो असाध्य रोगों से भी मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योग प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जा सकता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर रखा जा सकता है। तीन दिवसीय आयोजित इस योग शिविर में बड़ी संख्या में महिला -पुरुषो ने लाभ लिया।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य