आसन की नई तकनीकों व हांस्य से ओतप्रोत रहा शिविर का दूसरा दिन, खण्डेलवाल वैश्य समाज के शिविर की प्रशंसा
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा पत्रकार स्व गोपाल खण्डेलवाल स्मृति पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन झूलेलाल मन्दिर पर किया जा रहा है। योग शिविर के दूसरे दिन योग गुरु गुणवंत गोयल ने सभी को आकर्षक, स्फूर्तिमय आसनों, प्राणायाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम की हंसी व रावण हांस्य तथा स्वयं की हंसी का अभ्यास करवाया।

साथ ही जिला पुलिस के रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया ने लाफ्टर थेरेपी करवाकर पूरे पांडाल को हंसी के ठहाकों से गुंजायमान कर दिया। हर एक शिविरार्थी के चेहरे खिल उठे। एक स्वर में सभी ने हांस्य की दुनिया से ओतप्रोत करवाने वाले आरआई विक्रमसिंह भदौरिया को पुनः शिविर में आने का आग्रह किया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष विमल सरावगी ने खण्डेलवाल वैश्य समाज के इस प्रयास को सराहनीय बताया। अग्रवाल सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष आशीष मित्तल स्व गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में लगे इस योग शिविर को जन उपयोगी बताया। कृति संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ ने अष्टांग योग करने पर जोर दिया।

साहित्यिक संस्था सार्थक सृजन अध्यक्ष व साहित्यकार प्रमोद रामावत ने कहा कि स्वास्थ्य की जागरूकता व जीवन में कोई परिवर्तन आए इस भाव से खण्डेलवाल वैश्य समाज ने स्व. गोपाल भाई की स्मृति में शिविर आयोजित किया है। शिविर की सफलता शिविरार्थियों की संख्या से साफ नजर आ रही है इसके पीछे गोपाल भाई का पुण्य व वरुण व विवेक के अंदर समाजसेवा का जज्बा का ही परिणाम है।

महात्मा गांधी विचार मंच के अध्यक्ष एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन दीपक सिंहल ने कहा कि बाहर से भीतर की जो यात्रा है वह योग है। हमारी खुशी हमारा आनन्द सबकुछ भीतर है हम उसे बाहर ढूंढते है। डॉ सिंहल ने कहा कि हर दिन हमारा एक नया जीवन है हर पुराने सारे राग द्वेष मन मुटाव भूलकर नया जीवन जीयें हम सफल होएंगे।

योग शिविर के दूसरे दिन शुरुआत से संत सुन्दरदास जी व पत्रकार गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण अतिथियों द्वारा कर खण्डेलवाल समाज के इस प्रयास व गुरुदेव गुणवंत गोयल की सेवा को प्रशंसनीय बताया।

खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल व शिविर प्रमुख विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर के अंत मे पुदीना व आंवला का मिक्स ज्यूस लाभार्थी साधना देवेश खण्डेलवाल के सहयोग से वितरित किया गया।

शिविर में खण्डेलवाल समाज के निवर्तमान अध्यक्ष व शिविर आयोजन मण्डल के प्रमुख सदस्य वरुण खण्डेलवाल, सचिव राजेश लाभी, उपाध्यक्ष प्रदीप घीया, कोषाध्यक्ष सन्तोष पाटोदिया, सुरेश दुसाद, केतन खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल आदि समाजजन मौजूद रहे।

आज तीसरे दिन योग गुरु श्वेता जोशी जुम्बा व एरोबिक्स सिखाएंगी। शिविर में बतौर अतिथि ट्रैफिक टीआई उर्मिला चौहान, डॉ रंजना सिंहल, डॉ प्रियंका कदम, डॉ मनीषा चमड़िया, डॉ माधुरी चौरसिया, वैश्य महासम्मेलन महिला जिलाध्यक्ष संगीता जारोली, सिंधी सोश्यल ग्रुप महिला अध्यक्ष सिमरन सोनी मौजूद रहेंगी।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य