खण्डेलवाल स्मृति पांच दिवसीय योग शिविर की शुरुआत, योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने की दी प्रेरणा
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। खण्डेलवाल वैश्य समाज के तत्वाधान में मीसाबंदी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में 15 से 19 मई तक चलने वाले योग एवं प्रणायाम शिविर का शुभारंभ वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल व संरक्षक मनोहरसिंह लोढ़ा तथा श्रीमती वीणा गोपाल खण्डेलवाल के द्वारा संत सुन्दरदास जी महाराज व पत्रकार गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रात: कालीन सत्र में किया गया।

झूलेलाल मन्दिर पर आयोजित इस शिविर का समय प्रात: 6:15 से 7:15 बजे तक रखा गया है।

जानकारी देते हुवे आयोजन समिति प्रमुख विवेक खण्डेलवाल व समाज अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में योग गुरू डा. गुणवंत गोयल ने शिविरार्थियों को जीवन में योग एवं प्राणायाम का महत्व बताते हुए योग के गुर सिखाए तथा योग एवं प्राणायाम को दैनिक जीवन का अंग बनाने की प्रेरणा दी। सभी ने बड़े ही मनोयोग से शिविर में भाग लिया।

शिविर को सम्बोधित करते हुवे सन्तोष चौपड़ा ने बताया कि योग को जीवन शैली बनाना मन वचन व काया की स्वच्छता के लिए आवश्यक है। चौपड़ा ने खण्डेलवाल समाज की इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

समाजसेवी मनोहर सिंह लोढ़ा व जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल तथ हरिवल्लभ मुच्छाल ने कहा कि हम वर्षो से योग कर रहे है पर आज प्रथम बार मुझे दंत आसन, हनुमान हांस्य आसन, क्षमा आसन आदि नये नये गुर शिविर में योग गुरु से सीखने का मौका मिला।

शिविर में 100 से अधिक महिला व पुरुषों ने भी प्रतिभागिता की। सभी पधारे शिविरार्थियों को वरुण खण्डेलवाल व केतन खण्डेलवाल के द्वारा आंवला ज्यूस वितरित किया गया। पांडाल व्यवस्था में प्रदीप खण्डेलवाल बैंक, राकेश लाभी, सन्तोष पाटोदिया व पंजीयन में गोपाल पाटीदार का सहयोग सराहनीय रहा।

प्रथम दिन शिविर शुभारंभ पर अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल, सचिव राजेश लाभी, निवर्तमान अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल आदि सदस्यों ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। शिविर संचालन विवेक खण्डेलवाल व अंत मे आभार सचिव राजेश लाभी ने माना।

आज गुरुवार को शिविर में बतौर मुख्यातिथि रोटरी क्लब अध्यक्ष विमल सरावगी, अग्रवाल सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष आशीष मित्तल, महात्मा गांधी विचार मंच संयोजक डॉ दीपक सिंहल, कृति संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गौड़, सार्थक सृजन संस्था अध्यक्ष प्रमोद रामावत, सिंधी सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष राजेश सोनी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य