किसानों के काम की खबर, सिंचाई यंत्रों के पंजीयन हुए प्रारंभ, अंतिम तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच । किसानों के लिए वर्ष 2024- 2025 हेतु सरकार की नीचे दी गई योजनाओं के अंतर्गत सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक पंजीयन पोर्टल पर कृषक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी सम्पादित की जावेगी ,जिसकी सूचना पृथक से पोर्टल पर जारी की जावेगी।

इन लक्ष्यों का विवरण इस प्रकार है -

  1. • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
  2. • राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन - स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट
  3. • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन - स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)
  4. • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ - स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम 
  5. • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा - स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन 
  6. • खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) 
  7. • बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)

इन योजनाओं में पंजीयन के लिए किसान अपने नजदीकी कियोस्‍क सेंटर पर जाकर भी पंजीयन करा सकते है । इस बात का विशेष रूप से ध्‍यान रखा जाना चाहिए कि पंजीयन की प्रक्रिया में धरोहर राशि जमा की जाना है जिसे विभाग द्वारा आनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की है । इसकी पूरी जानकारी पोर्टल पर देखी जा सकती है ।

कृषि एवं किसान