चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 26 मार्च 2024 से प्रारंभ
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। चना, मसूर, सरसों फसलों के उपार्जन हेतु जिले में 10 खरीदी केंद्रो की स्थापना की गई है। खरीदी कार्य 26 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर 31 अप्रेल 2024 तक किया जाएगा। खरीदी केंद्र पर खरीदी का कार्य सप्ताह में 05 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक किया जाएगा। खरीदी केंद्र पर कृषक तौल पर्ची शाम 6.00 बजे तक जारी की जाएगी। खरीदी केंद्रों पर 01 कृषक द्वारा 01 दिवस में 25 क्विंटल उपज का विक्रय किये जाने की सीमा निर्धारित की गई है। 

कृषकों द्वारा उपज विक्रय हेतु स्‍लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है, जिसमें ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय हेतु एस.एम.एस. प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। कृषक स्वयं विक्रय हेतु उपार्जन केंद्र एवं उपज विक्रय की दिनांक का चयन ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेगे। कृषकों द्वारा स्‍लॉट बुकिंग  https://mpeuparjan.nic.in/ पर की जा सकेगी। स्‍लॉट बुकिंग का कार्य कृषक द्वारा स्वयं के मोबाईल, एम.पी. आनलाईन, कॉमन  सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र एवं उपार्जन केंद्र से की जा सकेगी। 

चना, सरसों एवं मसूर हेतु उपार्जन/खरीदी केंद्रो की सूची-

1 सेवा सहकारी समिति, दडौली- विनायक वेयर हाउस एवं एग्रो फेसीलिटी, डिकेन

2 विपणन सहकारी समिति, जावद- मंडी प्रांगण, जावद

3 प्रा. कृषि साख सहकारी संस्था, चल्दु- श्रीजी लॉजिस्टिक वेयर हाउस, चल्दु

4 सेवा सहकारी समिति, नीमच- म.प्र. वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, गोदाम क्र.-08, डूंग्लावदा

5 सेवा सहकारी समिति, जवासा- म.प्र.वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, गोदाम क्र.-07,औद्यो. क्षेत्र, पुलिस लाईन, नीमच

6 सेवा सहकारी समिति, मनासा- बालाजी वेयर हाउस, क्र.-6 मनासा 

7 विपणन सहकारी समिति, मनासा- बालाजी वेयर हाउस, क्र.-13 मनासा

8 सेवा सहकारी समिति, बरलई- जय जिनेन्द्र, वेयर हाउस, रामपुरा रोड़, जन्नोद

9 सेवा सहकारी समिति, कुकडे़श्वर- गोपाल बसंत वेयर हाउस, कुकडे़श्वर

10 प्रा.कृषि साख सहकारी संस्था, धारडी- उप कृषि उपज मंडी प्रांगण, सिंगोली

कृषि एवं किसान