डॉ. सुदीप श्रीवास्तव कल सरवानिया महाराज में करेंगे नि:शुल्क उपचार
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। एशियन हेड एण्ड नेक वैंâसर फाउंडेशन अहमदाबाद एवं भगवान महावीर हॉस्पीटल सुमेरपुर द्वारा मुंह और गले के वैंâसर परामर्श और उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोनी डेंटल क्लिनिक, पिपली चौक, सरवानिया महाराज में मुंह एवं गले के वैंâसर की जांच के लिए डॉ. सुदीप श्रीवास्तव दिनांक १५ फरवरी २०२४ गुरुवार को प्रात: १० बजे से दोपहर २ बजे तक नि:शुल्क परामर्श देंगे। डॉ. सुदीप श्रीवास्तव प्रथम गुरुवार नीमच में अपनी सेवाएं देते हैं। मुंह में सफेद या लाल पैंच दिखना, निगलने में कठिनाई होना, अचानक से वजन कम होना, मुंह में अधिक समय तक छाले होना, गले में सूजन की समस्या, पेट में जलन होने से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का परामर्श देंगे।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य