कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की पहल रंग लाई, नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान का 8167 लोगो को मिला लाभ
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले के नागरिकों के नि:शुल्‍क बी.पी.जांच के लिए गत 8 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुए नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान का लाभ जिले के 8 हजार 167 नागरिकों को मिला है।

जिले के 45 मेडिकल स्टोर्स पर आने वाले व्यक्तियों के नि:शुल्‍क बी.पी. चेक-अप अभियान के तहत गत 28 दिनों में विभिन्न मेडिकल स्टोरों द्वारा कुल 8167 व्यक्तियों का निःशुल्क बी.पी. चेक किया गया है, जिसमे से लगभग 1088 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर असामान्य पाया गया है, जांच में असामान्‍य ब्‍लड प्रेशर पाए गए सभी व्यक्तियों को चिकित्सक को दिखाकर विस्तृत जांच कराने हेतु उचित सलाह मेडिकल संचालकों द्वारा दी गई है। मेडिकल स्‍टोर्स पर बी.पी. की जांच करवाने वाले सभी लोगो को नि:शुल्‍क जांच कार्ड भी प्रदान किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर्स पर संचालित यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी औषधी निरीक्षक श्री एस.के.तिवारी ने दी है।

बर्डिया निवासी मोहनलाल मेघवाल जब अपूर्व मेडिकल स्‍टोर्स पर दवाई लेने पहुंचे तो मेडिकल स्‍टोर पर उनके ब्‍लड प्रेशर की नि:शुल्‍क जांच की गई। जांच में ब्‍लड प्रेशर बढा हुआ पाया गया, इसके पहले मोहनलाल को पता ही नहीं था, कि उसका ब्‍लड प्रेशर सामान्‍य नहीं है। नि:शुल्‍क बी.पी.जांच के बाद मेडिकल स्‍टोर संचालक व्‍दारा उन्‍हें डॉ. को दिखाकर उपचार लेने की सलाह दी गई है। मोहनलाल ने कलेक्‍टर एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को नि:शुल्‍क जांच अभियान के लिए धन्‍यवाद दिया है।  

इस तरह नि:शुल्‍क बी.पी.जांच अभियान की वजह से कई व्‍यक्तियों को अपने ब्‍लड प्रेशर के असामान्‍य होने की जानकारी प्राप्‍त हुई है और वे चिकित्‍सक को दिखाकर, उनकी सलाह पर समय पर उपचार का लाभ लेने लगे है।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य