जैन साध्वी के साथ हुई घटना को लेकर सकल जैन समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
logo

REPORTER:
Desk Report


सिंगोली । रतलाम जिले के बड़ावदा के पास जैन साध्वी सौम्यवन्दना श्री जी के साथ टेम्पो ड्राईवर द्वारा की गई बदसलूकी के खिलाफ आज सिंगोली में सकल जैन समाज ने लामबंद होकर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के नाम तेहसिलदार मनीष जैन को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
नगर सिंगोली का सकल जैन समाज जैन साध्वी के साथ हुई घटना से काफी व्यथित हुआ है और इस घटना को लेकर समाज मे भंयकर रोष व्याप्त है । दिनांक 28 दिसंबर को  दोपहर 2 बजे सकल जैन समाज के महिला पुरुष स्थानीय मूर्तिपूजक संघ के उपाश्रय से रैली निकालकर तहसिल कार्यालय पहुँचे।
रैली नगर के अहिंसा पथ, बापू बाजार, पुराने बस स्टेण्ड होते हुए तहसिल परिसर पहुँची जहाँ पर पूर्व विधायक दुलीचन्द जैन, प्रकाश चन्द्र नागोरी, जमनेश नागोरी, भँवर लाल कछाला, प्रदीप जैन,  नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता मेहता, पुष्पचन्द बगड़ा आदि ने रैली में उपस्थितजनों को सम्बोधित किया।
अंत में तेहसिलदार मनीष जैन व् नायब तेहसिलदार महेंद्र सिंह दांगी की उपस्थिति में भँवरलाल कछाला ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रशासन से सकल जैन समाज की ओर से जैन साध्वी सौम्यवन्दना श्री जी के साथ किये गए दुर्व्यवहार व् अभद्रता की घोर निंदा की तथा  अपराधी को जल्द से जल्द कठोर दण्ड दिये जाने की मांग की है। इस अवसर पर जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष जिनेन्द्र कुमार पितलिया, दिगम्बर श्री संघ के अध्यक्ष कैलाश साकुण्या, स्थानक वासी जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश नागौरी सचिव पवन मेहता, नाथुलाल गांधी, शौभाग नागौरी,  संजय गांधी, रोशन लाल मेहता, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, दिलीप पिछोलिया, नीरज गांधी, प्रकाश कछाला, प्रेम चंद जैन, लाल चंद साकुण्या, सुनील चौधरी, बंसती लाल मेहता, प्रकाश चंद्र गांधी, कैलाश मोहिवाल, निर्मल कुमार साकुण्या, अनिल लसोड़, निर्मल खटोड, प्रदीप पितलिया, विपिन मेहता, भरत मोटानाक , सुधीर नागौरी, सहित सैकडों की संख्या मे सकल जैन समाज के महिला एंव पुरूष उपस्थित थे।

विरोध प्रदर्शन