कनावटी नीमच में 80 कैदियों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को डॉ.स्वाति वधवा मनोरोग चिकित्सक, ज़िला चिकित्साल्य नीमच एवं नर्सिंग ऑफिसर नितेश कुमावत द्वारा जिला जेल कनावटी, नीमच में 80 कैदियों का  मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर, उचित दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय डॉ. कुलदीप जैन की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन नीमच, जेल अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, जेलर, श्री यशवंत माझी, और सहायक जेलर डॉ.अंशुलगर्ग भी उपस्थिति थे। सभी बंदियों को तनाव मुक्त कैसे रहे व नियमित योगा, व्यायाम की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सभी को स्ट्रेसबॉल भी वितरित किए गए।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य