विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ दिवस पर सिंगोली में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न
logo

REPORTER:
Desk Report


नीमच विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनमध्य प्रदेश द्वारा संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार से नीमच के सिंगोलीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह का शुभारंभ किया गया।जिला चिकित्सालय के मनकक्ष प्रभारी डॉ.स्वाति वाधवा ने बताया कि प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिसके लिए एक थीम निर्धारित की जाती है।इस वर्ष की थीम "मानसिक स्वास्थ्य एक- सार्वभौमिक मानव अधिकार है"।इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के मध्य विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रएवं सिविल हॉस्पिटल में एक-एक दिवसीय कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसमें मरीजो के मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जाएगी एवं उन्‍हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही गर्भवती एवं प्रसवोत्‍तर महिलाओं हेतु मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के बारे में उन्मुखीकरण एवं स्क्रीनिंग सत्र आयोजित किया जाएगा।  इसी क्रम में मंगलवार को सिंगोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बीएमओ डॉ.आर.मीना व एमओ डॉ.राहुल यादवडॉ.सुशील धाकड के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया।समस्त आशा कार्यकर्ता,सीएचओ व उपस्थित थे।शिविर में 70-80 मरीजों की मानसिक स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की गई एवं निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई एवं टेली मानस के बारे मे एवं टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी गई। टोल फ्री नम्‍बर "14416" व "18008914416"की 24×7 पर कोई भी कभी भी अपनी मन की बात कर सकते हैं।

योग एवं स्‍वास्‍थ्‍य